दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 में ABVP की सुनामी के बीच NSUI का झंडा लहराया एक अकेले योद्धा ने—राहुल झांसला! अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव की कुर्सियां ABVP के पास गईं, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर राहुल ने गोविंद तंवर को करारी शिकस्त दी। आखिर कौन हैं राहुल झांसला? राजस्थान के अलवर से आए इस 24 साल के युवा नेता ने कैसे NSUI की लाज बचाई और छात्रों का दिल जीता? जानिए उनकी पूरी कहानी इस वीडियो में।