Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए वोटिंग डेट (5 फरवरी) जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सियासी पारा भी उतनी ही रफ्तार से ऊपर चढ़ता जा रहा है. दिल्ली के 20 सीटों पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से जुड़े वोटर्स निर्णायक स्थिति में हैं. यही वजह है कि सभी पार्टियों की नजर पुरबिया मतदाताओं पर है. इस बार के चुनाव में भी पूर्वांचली वोटरों को लेकर BJP और AAP आमने-सामने आ गए हैं. दिसंबर से ही वोटर लिस्ट में इनके नाम जोड़ने और काटने को लेकर दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग जारी है. BJP भी इसे मुद्दा बनाने में लग गई है. BJP ने केजरीवाल के बयान को उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के अपमान से जोड़कर इसे चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है.