Delhi Acid Attack Case: दिल्ली में हुए कथित एसिड अटैक मामले में पुलिस ने सारे राज खोलते हुए ये खुलासा किया है कि ये केस पूरी तरह झूठा था. बदला लेने के लिए एक शख्स पर आरोप लगाया गया. सब कुछ एक स्क्रिप्ट जो एसिड अटैक का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता ने गढ़ी थी. एक तरफ़ रेप का केस और उसके बदले में झूठे एसिड अटैक का आरोप... केस के बदले केस... इस कहानी में कई पेंच हैं.