ओडिशा की ब्राह्मणी नदी में एक खौफनाक मंजर देखने को मिला। शांत बहती नदी पर एक साथ 73 भैंसों की लाशें तैरती दिखीं। ग्रामीण दहशत में हैं—कहीं पानी ज़हरीला तो नहीं, या कोई महामारी? प्रशासन और वैज्ञानिक जांच में जुटे हैं, लेकिन अभी तक मौत की असली वजह सामने नहीं आई है। आखिर 73 भैंसों की रहस्यमयी मौत का सच क्या है? जानिए इस वीडियो में पूरा सस्पेंस…