चक्रवाती तूफ़ान रेमल का असर बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) तक दिखा. कोलकाता (Kolkata) और उसके आसपास के इलाकों में लैंडफॉल के वक़्त 135 किलोमीटर की रफ़्तार से हवाएं चलीं, जिससे बड़े इलाके में तबाही मची है. अब भी कुछ इलाकों में तेज़ हवाएं चल रही हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल के कई ज़िलों में बारिश हो रही है. जिससे सड़कों और निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है और सड़क मार्ग बाधित हुआ है. हालांकि इस तूफ़ान में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. तूफ़ान से पहले पश्चिम बंगाल के दक्षिण साथ परगना ज़िले के सुंदरबन, सागर द्वीप समेत तटीय इलाकों से एक लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था. साथ ही राहत और बचाव के काम में NDRF की टीम पहले से ही लोगों को अलर्ट कर रही थीं अब ये बचाव दल प्रभावित इलाकों में जाकर मुआयना कर रहा है. इस तूफ़ान की वजह से एहतियातन कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को बंद करना पड़ा है. साथ ही कई जगह रेल रूट भी बाधित हुआ है.