Cyclone Remal: NDRF की टीम ने Sundarban में फंसे लोगों को निकाला बाहर

Cyclone Remal: रविवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आए चक्रवात रेमल ने तबाही मचाई. जिसके बाद NDRF की टीम राहत औऱ बचाव कार्य में जुट गई.  चक्रवात आने के कुछ घंटों बाद सोमवार शाम को सुंदरबन (Sundarban) में फंसे कई लोगों को NDRF ने बाहर निकाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके में चक्रवात का प्रभाव अभी भी दिखाई दे रहा है और गोसोबा नदी में तेज़ धाराएं हैं. लोगों को लाइफ जैकेट दिए गए और गोडखली घाट से नावों से निकाला गया. सुंदरबन के गोसाबा इलाकों में कुछ जगहों पर 135 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के कारण मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. 

संबंधित वीडियो