पूरा उत्तर-पश्चिम भारत इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. कई राज्यों में औसत पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया है दिल्ली-NCR (Delhi NCR), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 शहर ऐसे हैं जहां अब तक का सबसे ज़्यादा पारा दर्ज किया गया और इन सभी शहरों में तापमान 47 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. यूपी के झांसी में 49. आगरा में 48.6. हरियाणा के नारलौल में 48.5. यूपी के हमीरपुर में 48.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इन शहरों में ये तापमान अब तक का सबसे ज़्यादा रहा.