दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना दबाव अब चक्रवात मोंथा में बदलने वाला है, जो तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में ऊंची लहरों का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कैरिबियन सागर में ट्रॉपिकल स्टॉर्म मेलिसा महज 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेंग रहा है, लेकिन यही धीमापन उसे बेहद खतरनाक बना रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तूफान गर्म समुद्री जल से ऊर्जा लेकर जल्द ही कैटेगरी 5 हरिकेन बन सकता है। हैती, क्यूबा और बहामास में तबाही शुरू हो चुकी है। दोनों तूफान इस बात की याद दिला रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन अब चेतावनी नहीं, हकीकत बन चुका है।