Bihar Elections 2025 में आपत्तिजनक गानों पर विवाद ,'छर्रा, कट्टा, दुनाली' पर वार, क्या बोले दिग्गज

  • 4:31
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2025

Bihar Politics: BJP ने बिहार में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने समस्तीपुर से अपने अभियान की शुरुआत की. इस बार वार की धार क्या रहेगी, यह साफ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली रैली से बीजेपी का टोन सेट किया. आरजेडी को 'जंगलराज' से घेरा, तो 'नई रफ्तार वाले बिहार' का वादा किया. साफ है कि बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस के लिए 'जंगलराज ', 'करप्शन' और 'परिवारवाद' का ट्रिपल फॉर्म्युला तैयार किया है. बिहार में अगले दो हफ्ते जैसे-जैसे चुनावी गर्मी बढ़ेगी, वार-पलवार का यह सिलसिला तेज होगा. जानिए मोदी के भाषण के सार क्या है... 

संबंधित वीडियो