Cyclone Dana: एक बार फिर से देश में चक्रवाती तूफान दस्तक दे रहा है...इसकी दस्तक से पहले ही देश इसकी दहशत में आ गया है..बंगाल की खाड़ी से फठ रहा ये तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ये तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकरा सकता है. इसके चलते बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है, 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसकी दस्तक से पहले राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट पर हैं. वहीं रेलवे पर भी इसका भारी असर पड़ा है. तूफान के चलते करीब 200 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है..