भारतीय एथलेटिक्स ने बर्मिंघम में कमाल कर दिया है. ट्रिपल जंप में भारत ने स्वर्ण और रजत दोनों पदक अपने नाम किए हैं. ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल ने स्वर्ण जीता तो अब्दुल्ला अबुबाकर ने रजत पर कब्जा जमाया. उनके साथ बातचीत की हमारे सहयोगी विमल मोहन ने.