तूलिका मान ने बचपन कभी पुलिस स्टेशन में कटा तो कभी बंद घर में, इस बार CWG में जीता पदक

  • 14:47
  • प्रकाशित: अगस्त 14, 2022
तूलिका मान ने इस बार CWG में जूडो में सिल्वर पदक अपने नाम किया. तूलिका जब तीन साल की थी तब उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया था. तूलिका छत लांघकर खेलने चली जाती थी. इस बार CWG से तूलिका ने सिल्वर जीता. तूलिका और उनकी मां अमृता जी के साथ खास बातचीत

संबंधित वीडियो