NDTV Khabar

आईसीएमआर के वैज्ञानिक बोले, AstraZeneca के टीकाकरण के दौरान भारत में गंभीर दुष्प्रभाव नहीं

 Share

आईसीएमआर (ICMR) में महामारी एवं संक्रामक रोग के प्रमुख डॉ.समीरन पांडा (Dr. Samiran Panda) का कहना है कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन को साइड इफेक्ट की निगरानी के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. पांडा का कहना है कि भारत में जितने प्रतिकूल घटनाओं के मामले सामने आए हैं, वो चिंता या दहशत की बात नहीं है. हमारे देश में रक्त का थक्का जमने या अन्य गंभीर प्रतिकूल घटनाओं के मामले सामने नहीं आए हैं, जो दूसरे देशों में देखे जा रहे हैं. अगर प्रतिकूल घटना (AEFI) होती है तो वह पकड़ में आ जाएगा. भारत का वैक्सीनेशन सिस्टम (Vaccination) बहुत बेहतर है. निगरानी का पूरा तंत्र मुस्तैद है. भीड़ या सार्वजनिक आय़ोजनों के कारण संक्रमण बढ़ रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com