कई देशों ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) लगने के बाद खून का थक्का जमने की आशंका जताई थी और इसलिए कई देशों ने कोविशील्ड को रोका भी था. अब सरकार के पैनल ने कहा है कि ऐसे मामले आए हैं लेकिन वह बहुत कम हैं. पैनल के मुताबिक भारत में वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक 23 हजार से ज्यादा एडवर्स इवेंट हुए. इनमें से 700 मामले गंभीर थे. इन 700 में से 498 मामलों की जांच की गई तो 26 मामले ब्लड क्लॉट के मिले. यह 0.1 फीसदी हैं. कोवैक्सीन को लेकर ब्लड क्लॉट की एक भी शिकायत नहीं मिली है.