Bihar में Electricity Bill ZERO! CM Nitish का बड़ा ऐलान | जानें किसे और कैसे मिलेगा लाभ?

  • 3:20
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2025

बिहार में अब बिजली का बिल बीते दिनों की बात हो जाएगी! नीतीश कुमार सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 1 अगस्त से हर घर को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे: ✅ क्या है 125 यूनिट मुफ़्त बिजली योजना? अगर आपकी बिजली की खपत हर महीने 125 यूनिट तक है, तो आपको कोई बिल नहीं देना होगा और अगर खपत इससे ज़्यादा होती है, तो आपको सिर्फ अतिरिक्त यूनिट का ही भुगतान करना होगा. ✅ किसे मिलेगा इस योजना का लाभ? इस योजना का फायदा बिहार के लगभग 1.86 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।[4] इसमें मीटर का फिक्स चार्ज भी माफ कर दिया गया है। ✅ कब से लागू होगी यह योजना? यह योजना 1 अगस्त से लागू होगी, लेकिन इसका असर आपको जुलाई के बिल में ही दिखने लगेगा, जो अगस्त में आएगा. ✅ सरकार का पूरा प्लान क्या है? नीतीश सरकार ने इस योजना के लिए 2025-26 के लिए 3797 करोड़ रुपये का बजट पास किया है।[6] साथ ही, सरकार सोलर एनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है और हर घर पर सोलर पैनल लगाने की योजना को भी मंजूरी दी है. 'कुटीर ज्योति' उपभोक्ताओं को इसके लिए पूरी वित्तीय सहायता दी जाएगी. इस वीडियो में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का बयान भी शामिल है. आपकी इस मुफ़्त बिजली स्कीम पर क्या राय है? नीचे कमेंट्स में हमें बताएं। बिहार से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए NDTV INDIA देखते रहें.