बेंगलुरु का विक्टोरिया अस्पताल कर्नाटक का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां से एक चौंकाने वाली खबर आई है. यहां 6 डॉक्टरों को पिछले तीन महीने के अंदर दूसरी बार कोविड का संक्रमण हुआ है. अब जांच इस बात की हो रही है कि कहीं ये UK से शुरू हुए स्ट्रेन की तरह कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है. वैसे तो इस मेडिकल कॉलेज के 150 के आसपास पीजी और एमबीबीएस डॉक्टरों को मरीज़ों का इलाज करते हुए कोरोना संक्रमण हो चुका है लेकिन चौंकाने वाली खबर ये है कि अब पांच पीजी के और एक एमबीबीएस इंटर्न को तीन महीने के अंदर दूसरी बार कोविड हो गया है. इनमें से एक ने प्लाज्मा भी डोनेट किया था.