देश में कोरोना वैक्सीन की खेप कई राज्यों में पहुंच चुकी है और अब 16 जनवरी को टीकाकरण की तैयारियां आखिरी दौर में हैं. वैक्सीन की कीमत को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या भारत सरकार वैक्सीन की कीमत ज्यादा चुका रही है. कोविशील्ड वैक्सीन के लिए सरकार 200 रुपये प्रति डोज दे रही है, जबकि यूरोपीय यूनियन इसी वैक्सीन के लिए 159 रुपये चुका रही है.