देश में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 2 जनवरी को कुछ राज्यों में ड्राई रन किया गया था. आज पूरे देश में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. 33 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 736 जिलों में यह चल रहा है. इस फाइनल ड्राई रन का मकसद वैक्सीनेशन की तैयारियों के बारे में जानकारी जुटाकर इसकी कमियों को दूर करना है. माना जा रहा है कि भारत में 13 जनवरी के करीब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.