भारत में कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है. शुरुआत में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द हो सकता है. टीका लगने के बाद सिर दर्द, बदन दर्द या थकावट महसूस हो सकती है. जानकारों का कहना है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स को लेकर जरा भी घबराएं नहीं.