ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन को दूसरे टीकों के मुकाबले आसानी से संग्रहित किया जा सकता है. इसके अलावा इसे आसानी से लाया-ले जाया जा सकता है. इसे सामान्य फ्रीजिंग कंडीशन में भी सुरक्षित रखा जा सकता है. यह दूसरी वैक्सीन के मुकाबले सस्ती भी है. यह वैक्सीन पहले से मंजूर किए गए फाइजर-बायोटेक और मॉडर्ना जॉब्स की तुलना में सस्ती है और आसानी से स्टोर किए जाने लायक है.