कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मंजुला उर्फ श्रुति, जो 'अमृतधारे' जैसे धारावाहिकों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन पर 4 जुलाई को बेंगलुरु के मुनेश्वर लेआउट में उनके पति अमरीश ने बेरहमी से हमला किया था. वहीं बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 4 जुलाई को उनके पति अमरेश ने उन पर बेरहमी से हमला किया और उन्हें कई बार चाकू मारा, जिसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में एडमिट करवाया गया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना 4 जुलाई को हुई थी और श्रुति को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हनुमंत नगर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर उनके पति अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है.