कोरोना वायरस (Coronavirus) की पिछली लहर के मुकाबले जहां इस लहर में युवा मरीजों की संख्या बढ़ी है, वहीं मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस संक्रमित बच्चों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक जहां पिछली लहर में एक से दो फीसदी बच्चों में संक्रमण नजर आया था, वहीं इस बार यह आंकड़ा 10 फीसदी के आसपास पहुंच चुका है. तीसरी लहर में बच्चों पर ज़्यादा असर होने की आशंका है. बच्चों का भी जल्द कोविड टीकाकरण शुरू किया जाना चाहिए.