स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 2.5 लाख से कम पहुंच गए हैं, छह महीने बाद ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी संक्रमण दर 3% से नीचे बना हुआ है. 21 सितंबर को 10 लाख एक्टिव केस थे, 2 जनवरी को 2.5 लाख आ गए. 21 सितंबर को 10 लाख एक्टिव केस थे जो 2 जनवरी को 2.5 लाख तक आ गए हैं. 43.96% मरीज़ अभी अस्पतालों में है जबकि 56.04% मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.