9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में घायल हुए सीवान के जवान रामबाबू प्रसाद ने आज सुबह शहादत पाई। जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात इस बहादुर जवान की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। उनका पार्थिव शरीर आज सीवान के वसिलपुर गांव पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। देखिए इस रिपोर्ट में रामबाबू की वीरता, परिवार की कहानी और गांव की भावनाएं।