CM Omar Abdullah Exclusive Interview: जम्मू-कश्मीर में सीजफायर होने के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मंगलवार को एनडीटीवी इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि 36 घंटे हो गए हैं और एलओसी पर हालात लगभग ठीक हैं. इस दौरान पर्यटन को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वाकई दिल टूट गया, जब डल लेक के ऊपर से हेलिकॉप्टर से मैंने नीचे देखा तो डल में एक भी शिकारा देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इस सीजन से अब हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है. हमारे लिए पहली चुनौती यह रहेगी कि अमरनाथ यात्रा सही तरीके से संपन्न हो. उन्होंने पाकिस्तान की शैलिंग में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अफसोस है कि शैलिंग में जो लोग मारे गए हैं उनका कहीं पर जिक्र नहीं है.