भारत में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि इस संक्रमण से ठीक होने वालों के आंकड़े में भी लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से रिकवर कर चुके मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में COVID-19 के करीब 1300 मामले आए हैं. जबकि बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड जैसे राज्यों में भी संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4658 नए मामले सामने आए हैं जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या गुरुवार को 1918 हो गई.