Chhath Puja: घर जाने वालों की रेलवे स्टेशनों पर भयंकर भीड़, Flights के टिकट सातवें आसमान पर

  • 38:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2024

Chhath Puja 2024: दिवाली के बाद अब छठ पूजा का पर्व आ गया है. ये त्यौहार बिहार, और यूपी के  पूर्वान्चल में खासतौर से मनाया जाता है. त्यaहार में ज्यादातर लोगो की कोशिश होती है कि अपने राज्य में घर परिवार के साथ इसे मानाय जाये. बहरहाल परेशानी ये है कि ट्रेन  और फ्लाइटों के टिकटों के लिए घमासान मचा हुआ है. फ्लाइट्स के टिकट इतने महंगे हैं कि आम आदमी सोच भी नहीं सकता. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का रेला लगा हुआ है.

संबंधित वीडियो