COVID-19 XEC Variant: कोरोना का XEC वैरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब-वैरिएंट्स, KS.1.1 और KP.3.3 को मिलकर बना है. दोनों सब-वेरिएंट्स पहले से ही दुनिया की चिंता का कारण बने हैं. नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट्स KS.1.1 और KP.3.3 का मिला रूप बताया जा रहा है. KS.1.1 ही FLiRT वैरिएंट है, जो दुनिया में कोविड के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक हो सकता है. इसे लेकर क्या सावधानी बरतनी चाहिए...