कोविड हवा (Covid Virus In Air) में भी फैलता है, भारत में हुए वैज्ञानिक अध्ययन में भी इसकी पुष्टि हो गई है. सीएसआईआर (CSIR) और सेंटर फॉर सेल्युलर मॉल्यीक्यूलर बॉयोलॉजी के संयुक्त अध्ययन के अनुसार, जिन कमरों में कोरोना मरीजों ने ज्यादा वक्त बिताया, वहां कोरोना वायरस एक घंटे से ज्यादा वक्त सक्रिय पाया गया. मरीजों के बैठने की जगह से कुछ मीटर की दूरी तक वायरस मिले. वैज्ञानिकों ने अलग-अलग अस्पतालों से एयर सैंपलर के जरिये नमूने लिए थे. सीएसआईआर की लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया. जिससे पता चला कि बंद जगह में कोविड वायरस लंबे समय तक रह सकता है.