कोविड का नया रूप क्या हमारी मौजूदा टेस्टिंग प्रक्रिया पकड़ पाएगी? इसपर सवाल उठ रहे हैं. फ़ूड एंड ड्रग एसोसिएशन ने ICMR को ख़त लिख जल्द टेस्टिंग अपग्रेड करने की मांग की है. वैज्ञानिक भी मानते हैं कि नए स्ट्रेन के लिए मौजूदा RTPCR शायद सक्षम ना हो. इधर ब्रिटेन से आए लोगों के लिए रेग्युलर टेस्टिंग ना करने की मांग उठ रही है. रैपिड एंटीजेन पर तो सरकार को भी कुछ ख़ास भरोसा नहीं, आरटीपीसीआर के भी कई बार फ़ॉल्स निगेटिव रिपोर्ट सवालों में रहे हैं. ऐसे में नए स्ट्रेन को पकड़ने की क्षमता पर उठ रहे सवाल भी गौर करने लायक़ हैं.