देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की वैक्सीन पर शोध हो रही है. भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है. CSIR के डीजी डॉक्टर शेखर मांडे ने इस बारे में कहा, 'भारत में 300 जीनोम सीक्वेंसिंग हो चुकी हैं. इससे यह पता चलता है कि वायरस किस जीनोम का बना हुआ है. वायरस के अंदर RNA होता है. उससे काफी कुछ पता चलता है. इससे म्युटेशन की जानकारी भी मिलती है.'