क्या कोरोना से ठीक हुए मरीज भी सुरक्षित नहीं है? क्या एंडीबॉडी और इम्यूनिटी को लेकर जो दावे हो रहे थे उस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्यों कि दिल्ली में सीएसआईआर की आईजीआईबी की रिसर्च रिपोर्ट की मानें तो जो 16 सैंपल उनके पास हैल्थ वर्कर्स के पहुंचे थे उनमें से 7 स्वास्थ्य कर्मियों में दोबारा संक्रमण की पुष्टि हुई है.