सीएसआईआर (CSIR) के चंडीगढ़ के सीएसआईओ (CSIO) लैब में दो तरह के उपकरण तैयार किये गए हैं. एक तो, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण की हवा में मौजूदगी का पता चल सके और दूसरा मारने के लिए. एक का नाम दिया गया है एयर सैंपलर दूसरे का नाम है एयर प्यूरीफायर. एयर प्यूरीफायर की खासियत ये है कि इसमें अल्ट्रावायलेट लैंप लगा हुआ है, और ये इसके जरिए वायरस को खत्म करता है. ये भविष्य में घर, स्कूल, दफ्तर और बड़े-बड़े मॉल्स में लगाए जा सकेंगे. वहीं, एयर सैंपलर डिवाइस में एक छोटा-सा कंप्रेसर लगा हुआ है, जो हवा को खींचता है और उसके अंदर एक मेंबरेन है, जिस पर हवा में मौजूद कोरोना के वायरस जमा हो जाते हैं.