इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमण न रोक पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है. लेकिन गांव वालों का भी मानना है कि पंचायत चुनाव के बाद एकाएक कोरोना के मामलों में तेजी आई है. हापुड़ के दातौई गांव में पंचायत चुनाव के बैनर पोस्टर अब भी गली गली में लगे हैं. लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान जवान बेटे की मौत ने सदाकत अली के घर पर सन्नाटा कर दिया है. 42 साल के नौशाद अली सरकारी टीचर थे. पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग के बाद उनकी तबियत बिगड़ी और सात दिन के बाद मौत हो गई. पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया. खुद सदाकत अली अभी तक बीमार हैं. हापुड़ से रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट.