भारत में लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,20,916 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले कोरोना (COVID-19) मरीजों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस मुद्दे पर एनडीटीवी से बातचीत में एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है इस वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.