छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने आज लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने कहा कि अभी मुंगेली जिले के लोरनी विधानसभा से निर्वाचित हुआ हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आज मुलाकात हुई और उनसे सहमति लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लिया और उसके बाद लोकसभा की सदस्यता से स्पीकर साहब को अपना इस्तीफा सौपा है. निश्चित रूप से लोकसभा के सदस्य के तौर पर एक बड़ा अनुभव रहा है. यहां बहुत कुछ सीखने को मिला है.