दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का एक और ट्रायल पूरा किया गया। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। एक खास विमान ने कानपुर से उड़ान भरी और दिल्ली के कई इलाकों, जैसे कि बुराड़ी और करोल बाग के ऊपर जाकर यह प्रक्रिया पूरी की। इस प्रयोग का मकसद बादलों से कृत्रिम बारिश करवाना है, ताकि प्रदूषण कम हो सके।