नंदा देवी में एवलांच आने से बर्फ में दब कर मर गए 8 पर्वतारोहियों के शवों को निकालने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का 20 हजार फुट की ऊंचाई पर बुधवार से शुरु हुए हाई रिस्क ऑपरेशन को टालना पड़ा. आईटीबीपी को ये ऑपरेशन विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से टालना पड़ा है. आईटीबी और भारतीय सेना के जवानों ने इसके लिए तीन बार कोशिश की लेकिन हवाई जहाज को ज्यादा नीचे नहीं उतारा जा सका. अब इन लोगों को खोजने के लिए टीम पैदल चलकर जाएगी लेकिन इसकी तैयारी में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा.