चीन ने ताइवान के आसपास अपने दो दिनों के सैन्य युद्ध अभ्यास की शुरुआत की है. चीन इस सैन्य अभ्यास को इसलिए अंजाम दे रहा है क्योंकि ताइवान में हुए चुनाव के बाद नए राष्ट्रपति ने वहां पदभार संभाला है, अपने शपथ ग्रहण समारोह में ताइवान के नए राष्ट्रपति विलियम लाई (William Lai) ने कहा कि चीन ताइवान को धमकाना बंद करें और ताइवान के लोकतंत्र को स्वीकार करे. इसके बाद चीन ने ताइवान की घेराबंदी कर सैन्य युद्धाभ्यास की शुरुआत कर दी.