छत्तीसगढ़: शादी समारोह में पहुंची भालू फैमिली, सीधे स्‍टेज पर की एंट्री

  • 0:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2022
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालू का दिखना कोई नई बात नहीं है. अक्सर गांवों में भालू से सामना हो जाता है, लेकिन शहर में पहुंच जाए तो मामला थोड़ा गंभीर और रिस्की हो जाता है. ऐसे ही एक भालू फैमिली सोमवार रात एक शादी में पहुंच गई. पीठ पर अपने दो बच्चों को लिए मादा भालू ने सीधा स्टेज पर ही एंट्री कर दी. काफी देर तक घूमती रही, लेकिन जब भोजन नहीं मिला तो बैरंग लौट गई. इस बीच वहां कर्मचारियों ने उसका वीडियो बना लिया.

संबंधित वीडियो