IND Vs ENG, T20: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5वें टी 20 मैच में अभिषेक शर्मा ने भारत की ओर से एक टी 20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी बनाया। अभिषेक ने अपनी 136 रनों की पारी में कुल 13 छक्के जड़े। इससे पहले रोहित शर्मा ने एक पारी में 10 छक्के मारे थे. Chess News: टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील के मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रज्ञानंद ने डी गुकेश को Blitz Tiebreaks में हराया और खिताब पर कबजा कर लिया.