अरविंद केजरीवाल द्वारा 'नकली केजरीवाल' कहे जाने पर सीएम चन्नी ने कहा, ''उन्हें कैसे पता दिल्ली का आम आदमी कौन है? जब उन्हें एहसास हुआ कि मुझे 'नकली आम आदमी' कह कर उन्होंने गलती कर दी है तो अब वो मुझे 'नकली केजरीवाल' कह रहे हैं. सभी वादे पहले ही पूरे किए जा चुके हैं.''