Char Dham yatra: चारधाम में यात्रियों की बढ़ती संख्या से हुई अव्यवस्था अब धीरे धीरे ठीक ही रही है. बिना रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन के तय तिथि से पहले यात्रा नहीं करने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा चारों धामों में चेकिंग अभियान (Char Dham Yatra Checking) चलाया जा रहा है. यमुनोत्री (Yamunotri) जाने वाले रास्ते पर यात्रियों के वाहनों को रोका गया है. उनकी चेकिंग की जा रही है. बिना रजिस्ट्रेशन (Registration), ग्रीन कार्ड(Green Card) ,ट्रिप कार्ड (Trip card) के कई लोग यात्रा करने पहुंचे रहे हैं. हर चेकिंग पॉइंट पर आरटीओ के अधिकारी इसके अलावा पुलिस के अधिकारी (Police Officers) मौजूद हैं. यात्रा के लिए जरूरी कागज चेक किए जा रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन (Char Dham Registration) के यात्रा करने वालों को वापस भेजा जा रहा है. इस दौरान यात्रियों का कहना है कि ये व्यवस्था ठीक है यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए.