Uttarakhand News: उत्तराखंड में पेपर लीक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के 13 जिलों में छात्र बीते 5 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मुद्दे पर सख्त हैं और इसे 'नकल जिहाद' करार दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ छात्रों का गुस्सा अब सड़कों से निकलकर रामलीला के मंच तक जा पहुंचा है। रामलीला के मंच पर कलाकारों ने पेपर लीक को लेकर तंज कसते हुए सरकार पर निशाना साधा। इससे यह साफ हो गया है कि अब यह मामला सिर्फ शैक्षणिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक रूप भी ले चुका है।