Uttarakhand Toddler Death News: उत्तराखंड के ग्वालदम के एक सुदूर गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति ने एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे शुभम जोशी की जान ले ली. शुभम के पिता दिनेश चंद्र जोशी, जो सेना में देश की सरहदों की रक्षा करते हैं, अपने बेटे को बचाने के लिए पांच अस्पतालों के चक्कर काटते रहे. लेकिन कहीं भी उचित इलाज नहीं मिला. सिस्टम की इस लापरवाही ने एक परिवार के चिराग को बुझा दिया.