Mansa Devi Stampede: हादसे पूछकर नहीं आते लेकिन हादसे सबक जरूर सीखाते हैं। लेकिन सवाल है कि हम हादसों से कब सीखेंगे। कब तक भीड़ के बोझ में क्राउड मैनेजमेंट का दम घुटता रहेगा। मौत की भगदड़ क्यों चिंता विषय है। इसका डाटा भी कचहरी में पेश करना जरूरी है।