Delhi Elections को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद से हमारे संवाददाता रजीव रंजन से बात की, उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत सारी समस्या है जैसे कच्ची कॉलोनी की समस्या है पानी की समस्या है बिजली की समस्या है सड़कों का बहुत बुरा हाल है जाम की समस्या है दिल्ली में आप रविवार को छोड़कर किसी भी दिन निकले हर जगह आपको जाम ही जाम मिलेगा । कानून व्यवस्था का भी फेलियर है, देखिए पूरा इंटरव्यू.