Asaduddin Owaisi On 'I Love Muhammad': AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 'आई लव मोहम्मद' अभियान का समर्थन करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद से मोहब्बत जताने वाले तीन शब्दों पर ऐतराज या FIR 'जुर्म' नहीं है, बल्कि संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। उन्होंने BJP पर निशाना साधा कि यह विवाद खड़ा कर मुसलमानों का सोशल बॉयकॉट करने की साजिश है, जो पड़ोसी मुस्लिम देशों को गलत संदेश देता है। ओवैसी ने कहा, "अगर 'आई लव मनोरंजन भारती' लिखना अपराध नहीं, तो 'आई लव मोहम्मद' क्यों? #ilovemuhammadprotest #chandrashekharazad #kanpurcontroversy2025 #muslimprotestsindia #cmyogi #upnews