'I Love Muhammad' Protest News: 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टरों को लेकर कानपुर से उठी चिंगारी अब बरेली तक पहुंच गई है. बीती रात शहदाना दरगाह के सालाना उर्स के दौरान कुछ लोगों ने ये पोस्टर लेकर जुलूस निकाला. इसके बाद दरगाह प्रबंधन ने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह के पोस्टर का इस्तेमाल सड़क पर प्रदर्शन के लिए न करें. दरगाह प्रबंधन का कहना है कि अगर आपके दिल में नबी से मोहब्बत है, तो आप उसे अपने दिल में और अपने घर में बनाकर रखें, सड़कों पर जुलूस निकालकर अमन-चैन भंग करें. दरगाह का कहना है कि अगर ये पोस्टर सड़क पर गिर गए और किसी के पैरों के नीचे आ गए तो यह इस्लाम की तौहीन होगी.