दिल्ली सरकार की मुफ्त एम्बुलेंस सेवा, कैट्स के कर्मचारी 61 दिनों से हड़ताल पर हैं. 102 नंबर डायल करने पर जो एम्बुलेंस आसानी से मरीजों और ज़रूरतमंदों तक पहले पहुंच रही थी उसमें फिलहाल थोड़ी परेशानी है. एम्बुलेंस सही से सड़कों पर दौड़े इसलिए सरकार को अब पुलिस की मदद चाहिये. मरीज़ को अस्पताल तक ले जानी वाली कैट्स एम्बुलेंस बीमार है. इलाज सरकार के पास है. पर सरकार हड़ताली कर्मचारियों के मनोबल टूटने के इंतज़ार में है और भूल रही है कि जो लाचार और बीमार हैं उनको हर रोज़ एम्बुलेंस की दरकार है.